(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी गोला गोकरननाथ बजाज हिंदुस्थान शुगर मिल्स लिमिटेड स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में शुक्रवार को श्री तुलसी जी एवं शालिग्राम जी का विवाह मंदिर के पुजारी दयानंद पांडेय ने विधि विधान से संपन्न कराया।
श्री तुलसी एवं शालिग्राम जी के विवाह के मुख्य यजमान चीनी मिल के यूनिट हेड जितेंद्र सिंह जादौन और उनकी पत्नी सीमा सिंह द्वारा शुभ मुहूर्त में संपन्न कराया गया। इस अवसर पर गोला नगर सहित चीनी मिल के कॉलोनी निवासी भक्तगण काफी संख्या में उपस्थित रहे। विशेष रूप से बजाज ग्रुप के लीगल एडवाइजर अवनी पांडेय, फैक्ट्री मैनेजर आर के मिश्रा, रितेश दुबे, विजय बाजपेई, पवन श्यामरीवाल, मंजू चतुर्वेदी, गीता पांडेय, दीप्ति सिंव्बल सभी लोग उपस्थित रहे।