(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 24 नवंबर। अब खीरी के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में गरम-गरम पका हुआ भोजन बच्चों को दिया जाएगा। शुक्रवार की सुबह डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने जिले में इस योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत जिले के 3556 आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत एक लाख 60 हजार 242 बच्चों को पका भोजन दिया जाएगा। इसमें 03 वर्ष से 06 वर्ष के बच्चों को पोषण में मदद मिलेगी।

शुक्रवार को खीरी में “हॉट कुक्ड मील योजना” की शानदार अंदाज में शुरुआत हुई। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने तहसील व ब्लाक लखीमपुर के ग्राम मनिकापुर पहुंचकर परिषदीय विद्यालय में जमीन में बिछाई दरी में बैठकर आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को गर्म एवं पौष्टिक भोजन अपने हाथों से खिलाकर इस अभियान का शुभारंभ किया। डीएम ने शिशुओं को दुलारते हुए चम्मच से तहड़ी खिलाई। इस दौरान उन्होंने स्वयं भी उनके साथ भोजन ग्रहण किया।

इस दौरान उन्होंने रसोईया को बच्चों के भोजन में सुरक्षित और पौष्टिक भोजन देने की
बात कही। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कागज की विभिन्न आकृतियां व खेलों के माध्यम से बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा देने को कहा। कहा कि हिंदी के अलावा अंग्रेजी में भी बच्चों को उनके आसपास की वस्तुओं की जानकारियां दी जाए। डीएम बच्चों के साथ पंक्ति में फर्श पर बैठ गए और भोजन किया। जिले के आलाधिकारियों द्वारा इस तरह से जमीन पर बैठकर आम छात्रों की तरह भोजन करना हर किसी को आश्‍चर्यचकित कर रहा था। इस मौके पर सीडीओ अनिल कुमार सिंह, डीपीआरओ सौम्यशील सिंह, डीपीओ भारत प्रसाद, सीडीपीओ अंजली गुप्ता सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

मनिकापुर में डीएम ने सीडीओ संग किया आंगनवाड़ी का शिलान्यास
खीरी में 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का सीएम ने किया वर्चुअल शिलान्यास
प्राथमिक विद्यालय मनिकापुर के परिसर में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के साथ पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर आंगनबाड़ी केंद्र की आधारशिला रखी। इसके बाद उन्होंने शिलापट का अनावरण करते हुए इसका शिलान्यास किया। वही अयोध्या से सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिले के सभी 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों का वर्चुअल शिलान्यास किया। प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र के निर्माण पर 11.84 लाख व्यय होगा। 66 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में कुल 07 करोड़ 81 लाख 44 हजार का खर्च आयेगा। डीएम ने कहा कि अब जिले मे 66 आंगनबाड़ी केंद्रों का अपना भवन होगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *