(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 22 नवंबर। नगर पालिका परिषद लखीमपुर के तत्वावधान में बुधवार को नगरीय क्षेत्र के लिए समारोहपूर्वक विलोबी मैदान से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक (सदर) योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, पालिकाध्यक्ष डॉ ईरा श्रीवास्तव ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह, ईओ संजय कुमार संग दीप जलाकर शुभारंभ किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राममोहन गुप्ता ने किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सदर योगेश वर्मा ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी योजना के तहत विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। विभिन्न योजनाओं के लिए वंचित और पात्र व्यक्तियों का चयन करते हुए लाभान्वित किया जा रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों के बारे में जागरूकता फैलाना एवं प्रमुख सरकारी योजनाओं की शत-प्रतिशत परिपूर्णता हासिल करना है।

डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचे, जिसे साकार करने में यह यात्रा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य सर्वप्रथम वंचित लोगों को केंद्र, प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित करने का संकल्प है। उसके बाद वंचित समुदायों औऱ प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं से संतृप्ति करने का लक्ष्य रखा गया है।

कार्यक्रम में डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने उपस्थित जनसमूह को “विकसित भारत का संकल्प” दिलाया। विधायक योगेश वर्मा ने डीएम, पालिकाध्यक्ष संग केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को हितपत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने आईईसी प्रचार वाहन का अवलोकन करते हुए पीएम के रिकॉर्डेड उद्बोधन को देखा और सुना गया। इसके बाद केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालो का अवलोकन किया। कार्यक्रम के अंत में अधिशासी अधिकारी संजय कुमार ने आभार ज्ञापित किया।

लाभार्थियों को मिली सौगात खिले चेहरे
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में विधायक (सदर) योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, नपाप अध्यक्ष ईरा श्रीवास्तव, सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने पीएम स्वनिधि के लाभार्थी बब्बू वारसी, अशोक कुमार को स्वीकृत पत्र, पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी निज़ामुद्दीन, अफताब, अंकित दीक्षित, नफीस, सदरून निशा को आवास की चाबी, स्वयं श्रेणी के शिशु उम्मे हबीबा, अनिशा
को सुपोषण किट सहित कई संख्या में लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड को सुपोषण किट प्रदान की।

आईईसी वैन बनी आकर्षण का केंद्र, पीएम के कटऑउट संग सेल्फी खिंचाने की होड़
नगर पालिका परिषद लखीमपुर क्षेत्र अंतर्गत विलोबी हाल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने वाली तस्वीरों से सुसज्जित सूचना, संचार, शिक्षा का संगम बना आईईसी रथ के जरिए पीएम नरेन्द्र मोदी का सम्बोधन भी जनमानस को सुनाया गया, जो उपस्थित जनमानस के आकर्षण का केंद्र बनी और पीएम के कटऑउट संग सेल्फी खिंचाने की होड़ लगी रही।

विधायक, डीएम, पालिकाध्यक्ष ने किया स्टालों का अवलोकन, की सराहना
विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, पालिकाध्यक्ष डॉ ईरा ने विलोबी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टालो का अवलोकन किया। स्टालो पर मौजूद कार्मिकों से जरूरी जानकारी लेकर उत्साह, मनोबल बढ़ाया। निर्देश दिए कि स्टालों के जरिए न केवल योजनाओं की जानकारी दी जाए बल्कि उन्हें योजनाओं से जोड़कर लाभान्वित भी किया जाए।

डीएम ने दिलाया “विकसित भारत का संकल्प”
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने उपस्थित जनसमूह को भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने, गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंने, देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने, भारत की एकता को सुदृढ़ करने, देश कि रक्षा करने वालों का सम्मान करने और नागरिक होने का कर्तव्य निभाने का संकल्प दिलाया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *