(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी गुरुकुल ऐकेडमी, पलिया कलां- (खीरी) से छात्र सी० एम० एस०, लखनऊ पहुंचे। बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान हमें रखते हुए उनकी प्रतिभाओं को निखारने व उसके मूल्यांकन हेतु बच्चों को अवसर उपलब्ध कराए जाते है। इसी क्रम में सत्रह से चौबीस नवंबर 2023 तक चलने वाले सत्रहवें जियोफेस्ट कार्यक्रम का हिस्सा बनने गुरुकुल के छात्र सिटी माण्टेसरी स्कूल, लखनऊ पहुँचे । पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्‌देश्य से आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम में देश-विदेश के लगभग साठ से अधिक विद्यालयों से छः सौ से अधिक बच्चे सहभागिता करेंगे। धी डी मॉडल, जियो टेस्ट, जियो टेक, जियो सॉल्युशन, जियो क्विज़, जियो इन्स, कोलाज, फ्लोर आर्ट, फोक डांस, जैल-ओ मादन आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करने के उद्‌देश्य से गुरुकुल ऐकेडमी से प्रेरना जायसवाल, यशोक मिश्रा, श्रद्‌धा कुमारी, नैतिक मिश्रा अर्णव शर्मा, अभिनव गुप्ता, शिखांश वेद अवस्थी, लिम्राशमीम, आराध्या सुम्ला कार्यक्रम का व अक्षित मिश्रा भी इस प्रतियोगितात्मक हिस्सा बनेंगे। शिक्षक सुनीत अवस्थी बच्चों का अनुरक्षण कर रहे हैं। सुनील अवस्थी भी संदीप सिंह व शोभित कटियार ने बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए अभ्यास करवाया तथा आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल न अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने सभी प्रतिभागी तच्चों को शुभकामनाएं की तथा कहा कि परिणाम से अधिक प्रयास महत्वपूर्ण है। हमें प्रयास में कोई कमी नहीं रखनी चाहिए।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *