(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 20 नवंबर। शहर में लंबे समय से चली आ रही ऑडिटोरियम निर्माण की मांग पूरी होने जा रही है। सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजापुर में ऑडिटोरियम/मल्टीपरपज हाल के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी गई। केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने विधायक योगेश वर्मा, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व सीडीओ अनिल कुमार सिंह संग पूजन अर्चन कर पूरे विधि विधान से ऑडिटोरियम/ मल्टीपरपज हाल का शिलान्यास किया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय पर इंडोर कार्यक्रम के लिए ऑडिटोरियम की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। आज उसकी आधारशिला रखी है। इस ऑडिटोरियम का निर्माण जिला में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और प्रशासनिक कार्यक्रमों की सुविधा के लिए किया जा रहा है। उन्होंने इस महत्वपूर्ण भवन के निर्माण कार्य को निर्धारित समयावधि के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। इस आडोटोरियम की डिजाइन बहुत आधुनिक साज सज्जा सुविधायुक्त बनाया जायेगा।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने ऑडिटोरियम/मल्टीपरपज हाल के निर्माण जिला मुख्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा। समय-समय पर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले सरकारी एवं प्रशासनिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए बेहतर सुविधा मुहिया हो सकेगी। सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने ऑडिटोरियम/मल्टीपरपज हाल की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताते हुए इसके निर्माण के लिए डीएम के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में किए जाने वाले प्रयास बताए। कलेक्ट्रेट व विकास भवन में सभागार बना है। ऐसे मेें यदि कोई बड़ा कार्यक्रम कराना हो तो इसके लिए निजी हॉल ही बुक करना पड़ता है। अब इस ऑडिटोरियम के बनने पर जिला प्रशासन को भी इसकी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह संजय, अंबरीश सिंह, जीतेंद्र त्रिपाठी जीतू, यूपीपीसीएल निर्माण इकाई – 14 लखनऊ के परियोजना प्रबन्धक अरविन्द कुमार दुबे,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रधानाचार्य यज्ञ देव सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
700 लोगों के बैठने की होगी क्षमता
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि राजकीय आईटीआई राजापुर में लागत 145.59 लाख से 675.58 वर्गमीटर में बनने वाले ऑडिटोरियम/बहुउद्देशीय हाल में किसी भी कार्यक्रम के आयोजन के दौरान 700 लोगों के एक साथ बैठने की क्षमता होगी। इस हॉल के निर्माण के बाद कार्यक्रमों के आयोजन के लिए टैंट आदि लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसका निर्माण कार्यदायी संस्था यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन लि. निर्माण इकाई-14, लखनऊ द्वारा किया जाएगा।