(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी मोहम्मदी तहसील प्रांगण में बालिका मतदाता जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें डिग्री कॉलेज और इंटर कॉलेज की छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल हुई तहसील प्रशासन द्वारा तहसील प्रांगण को खूबसूरत अंदाज में सजाया गया ,तथा बीएलओ के बैठने के लिए काउंटर लगाए गये, शिक्षा विभाग की अध्यापिकाओं द्वारा खूबसूरत रंगोली और सेल्फी पॉइंट बना आकर्षण का केंद्र रहा, जिसमें पूरे तहसील क्षेत्र से आई हुई बालिकाओं में अपने-अपने के माध्यम से मतदाता बनने का गौरव हासिल किया। उप जिला अधिकारी डॉक्टर अवनीश कुमार ,तहसीलदार नीलम तिवारी और पुलिस उपाधीक्षक अरूण कुमार सिह ने सेल्फी प्वाइंट पर खड़े होकर मतदाता दिवस का शुभारंभ किया, उप जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उसी क्रम में आज यह कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जो 18 वर्ष की आयू पूरी कर चुके हैं ,उसी क्रम मे मतदाता बनाने की मुहिम चलाई जा रही है । 31 जनवरी 2024 को जो बालिकाएं 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी हैं उन सभी को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है ,ताकि सभी मतदाता बन सके,और आने बाले चुनाव मे मतदान का हिस्सा बने, वही तहसीलदार नीलम तिवारी ने अपनी कविताएं पढ़कर मतदाता जागरूकता में अपनी बात कही,सभी ने उनकी रचना सुनकर तालियां बजाने को मजबूर हुये।, इस मतदाता जागरूकता में विभिन्न कॉलेज से आयी लगभग300 बालिकाएं मतदाता बनी,इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बीआरसी के पुनीत अवस्थी धर्मेंद्र कुमार तोहिद अली अर्पित बाजपेई रामशरण का महत्वपूर्ण योगदान रहा, कार्यक्रम का संचालन सचिन दीक्षित ने किया।