(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी मोहम्मदी तहसील दिवस में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत युवा मतदाताओं को पहली पर मतदान का अधिकार प्रदान किए जाने के लिए मोहम्मदी तहसील प्रांगण मे ही बी.एल.ओ. का स्टाल भी लगाया जाएगा ।अतएव अभी तक 18-24 के युवा/ महिला जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वो तहसील मे ही फार्म-6 प्राप्त कर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं।
इसके अलावा वोटर कार्ड मे संशोधन हेतु फार्म 8 भी उपलब्ध रहेगा ।
मतदाता बनने के लिए अपने साथ एक फ़ोटो एवं आधार कार्ड लाना होगा। यह जनहित में जारी।