(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी आज दिनाँक 17-11-2023 को श्रीतेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया कलां खीरी में वन्दना सभा में विद्यालय के पूर्व छात्र व विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी के सुपुत्र भैया विशाल तिवारी का प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह, वरिष्ठ आचार्य धनुषधारी द्विवेदी जी, सुनीत कुमार मिश्र, चन्देश्वर सिंह, प्रेम प्रकाश राणा व पुष्पेन्द्र कुमार वर्मा ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । अतिथि परिचय कराते हुए प्रधानाचार्य जी ने बताया कि जब पूरा देश क्रिकेट विश्व-कप में भारत की जीत की प्रार्थना कर रहा है उस समय भैया विशाल व उनकी टीम ने भी क्रिकेट वर्ड कप 2023 में अपने देश की जीत के लिए जीतेगा मेरा इण्डिया नामक सुंदर गीत भारतीय क्रिकेट टीम को प्रोत्साहित करने के लिए गाया है।यह लखनऊ के भारत खण्डे संगीत की शिक्षा प्राप्त कर संगीत के क्षेत्र में अपना परचम लहरा रहे है । इस अवसर पर इनके साथ सचिन शुक्ला व दैनिक भास्कर के मीडिया प्रभारी शरद अवस्थी , आनन्द शाह को भी सम्मानित किया गया । सभा में सभी भैया/बहिन आचार्य/आचार्या बहिने उपस्थित रही।