(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी लखीमपुर 17 नवंबर। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा पलिया ब्लॉक के बनकटी और भूड़ा गांव में पहुंची। यहां केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए पात्रों को उससे लाभान्वित कराया गया। बतौर नोडल अधिकारी डीडीओ दिनकर विद्यार्थी भी इसमें शामिल हुए।
जनजातीय गौरव दिवस पर बिरसा मुंडा की स्वाधीनता को स्मरण कर डीडीओ दिनकर विद्यार्थी व पीओ यूके सिंह ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए आजादी के आंदोलन में जनजातीय समाज के संघर्ष को याद किया।
डीडीओ दिनकर विद्यार्थी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह संकल्प लिया है कि 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाया जाएगा। कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है कि गांव व शहरी क्षेत्र में निवास करने वाले हर पात्र व्यक्तियों को सरकार की संचालित योजनाओं से जोड़ा जाए। जो व्यक्ति योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं, उनके जीवन स्तर में किस तरह का सुधार हुआ, उनकी कहानी उनकी जुबानी सुनी जाय। डीडीओ ने उपस्थित जन समूहों को विकसित राष्ट्र बनाने में योगदान देने की शपथ दिलाई।
दोनों जनजातीय गांव में आईईसी रथ के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनजातीय क्षेत्र के लिए किए कार्यों से संबंधित वीडियो का प्रसारण भी हुआ। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर, आधार नामांकन जैसी सेवाएं भी कार्यक्रम स्थल पर प्रदान की गई। यह वैन (रथ) गांव पहुंचकर ग्रामीणों को केंद्रीय योजनाओं के बारे में बताते हुए उनसे जुड़ने एवं अपने जीवन को संवारने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया और अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई। विभिन्न योजनाओं के लिए पात्र व्यक्तियों को सूचीबद्ध करते हुए उनका न केवल आवेदन प्राप्त किया बल्कि उन्हें लाभान्वित किए जाने पर भी काम हुआ। इस मौके पर सैम श्रेणी के लिए चिन्हित बच्चों को पोषण पोटली (सुपोषण किट) प्रदान की
बिरसा मुंडा से लें प्रेरणा, लोकतंत्र को बनाए सशक्त : पीओ
जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए परियोजना अधिकारी यूके सिंह ने कहा कि लोगों को आजादी के महानायक भगवान विरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। स्वाधीनता के महानायक बिरसा मुंडा का जीवन हमें लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए अपने दायित्व को सजगतापूर्वक निभाने के लिए प्रेरित करता है। लोगों से आह्वान किया कि वह लोकतंत्र के सशक्तिकरण के लिए अपने सजग नागरिक का दायित्व निभाते हुए देश को 2047 तक विकसित और आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
बनकटी,भूड़ा गांव में “सूचना-संचार-शिक्षा का संगम आईईसी रथ” बना आकर्षण का केंद्र
केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को दर्शाने वाली तस्वीरों से सुसज्जित सूचना, संचार, शिक्षा का संगम बना आईईसी रथ तय रोस्टर के मुताबिक जनजातीय क्षेत्र बनकटी और भूड़ा गांव में घूमकर अधिक से अधिक लोगों को केंद्रीय योजनाओं के लाभों के बारे में जागरूक किया, ताकि संबंधित योजनाओं में लाभार्थियों की संख्या बढ़ाई जा सके, जो जनजातीय क्षेत्र के लिए आकर्षण का केंद्र बनी।
18 को सरियापारा और मसानखम्भ पहुंचेगी विकसित भारत संकल्प यात्रा : डीएम
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि 18 नवंबर को दिवस नोडल अधिकारी डीपीओ भारत प्रसाद के नेतृत्व में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनजातीय क्षेत्र सरियापारा और मसानखम्भ पहुंचेगी, जहां उसका जोरदार स्वागत किया जाएगा। अफसर की पूरी टीम इन दोनों गांव में दस्तक देकर केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम करेगी। पूरा प्रयास है कि कोई भी जनजातीय क्षेत्र का पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित न रहने पाए।
यात्रा में कवर किए जाने वाले विषय
केंद्र सरकार की उपलब्धियों, योजनाओं और उनके लाभों को सीधे जनता तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की है। इस यात्रा में मुख्य ध्यान लोगों से संपर्क करने, उनमें जागरूकता पैदा करने और उन्हें स्वच्छता सुविधाएं, आवश्यक वित्तीय सेवाएं, बिजली कनेक्शन, एलपीजी सिलेंडर को सुलभ कराने, गरीबों के लिए आवास, खाद्य सुरक्षा, उपयुक्त पोषण, विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं, स्वच्छ पेयजल इत्यादि जैसी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करना है।