(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी वनगवां व्यापारिक मंडी के व्यापारियों ने आक्रोषित होकर दुकाने बंद कर मंडी से कोतवाली तक व्यापारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कोतवाली का घेराव किया।
गौरी फंटा चौकी पर तैनात दारोगा पर आरोप लगाते हुए व्यापारियों ने बताया कि जब से प्रशान्त श्रीवास्तव बॉर्डर पर तैनात हुऐ हैं। तब से व्यापारियों एवम नेपाली नागरिकों का निरंतर उत्पीड़न किया रहा है।
चौकी इंचार्ज पर आरोप लगाते हुए कहा कि हम सभी व्यापारी अधिकतर सामान ट्रांसपोर्ट के माध्यम से मंगाते है किन्तु इमरजेंसी के चलते कुछ सामान बस अथवा निजी वाहन से ले आते हैं जिसका जी एस टी पेड विल होता है।
किंतु उक्त दरोगा हम व्यापारियों को जंगल में रोककर माल उतार लेता है तथा सीज करने के नाम पर मोटी रकम की डिमांड करता है विरोध करने पर फर्जी केस मे फसाने की धमकी देता है पूर्ण रुप से ट्रांसपोर्ट से माल लाने की नसीहत देता है। व्यापारियों ने आरोप लगाकर किया विरोध प्रदर्शन।