(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां- (खीरी)काफी लंबे समय से पलिया तहसीलदार का पद रिक्त चल रहा था पलिया तहसीलदार के पद पर तैनात आशीष कुमार सिंह लंबे समय तक तैनात रहे ।उनके कार्य, व्यवहार और सक्रियता से क्षेत्र के सभी बहुत प्रभावित रहे ।उनके जाने के बाद यह पद रिक्त हो गया कुछ समय तक यहां का चार्ज निघासन के तहसीलदार भीमचंद्र के पास भी रहा । आज तहसीलदार के पद पर आरती ने आकर योगदान शुरू कर दिया है।