(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी दिनांक 14.11.2023 को  पराग सरकार कमांडेंट 39 वीं वाहिनी की अध्यक्षता में  15 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग के  प्रशिक्षण  का  समापन किया गया जो की   दिनांक 30.10.2023 को 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पलिया कलां द्वारा नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत समवाय, सशस्त्र सीमा बल सुमेरनगर के सीमावर्ती क्षेत्र के नव युवकों के लिए 15 दिवसीय मोबाइल रिपेयरिंग का प्रशिक्षण शुरू किया गया था। जिसमें 30 नव युवकों को प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण दिनांक 30.10.2023 से 14.11.2023 तक चलाया । प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश वनवासी सेवा संस्थान पलिया कलां के द्वारा दिया गया।इस अवसर पर उत्तर प्रदेश वनवासी संस्थान, पलिया कलां के संस्थापक  अजय कुमार चौबे, सचिव  अमित कुमार चतुर्वेदी  अनील कुमार, प्रधान प्रतिनिधि एवं अन्य  ग्राम के संभ्रांत व्यक्ति व बल कार्मिक मौजूद रहे । पराग सरकार कमांडेंट 39वीं वाहिनी स.सी.बल द्वारा संबोधित किया की सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलने हेतु स.सी.बल नए नए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाएगा तथा सभी प्रशिक्षणार्थियों के भविष्य की उज्वल कामना की ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *