(न्यूज़ – गोपाल सिंघल)

पलियाकलां- (खीरी)बांकेगंज ब्लॉक की ग्राम पंचायत सलावतनगर में गुरुवार की सुबह ”माटी को नमन,वीरों का वंदन” कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों ने ग्रामीणों संग प्रभातफेरी निकाल देश की मिट्ठी को नमन कर शहीद वीरों का वंदन किया।प्राथमिक विद्यालय नारंग,प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कोरियानी के बच्चों ने नारंग प्राथमिक विद्यालय से प्रभातफेरी तिरंगा यात्रा की शुरुआत की और गांवों में भ्रमण करते हुए अमृत सरोवर पहुंचकर समाप्त हुई।यात्रा के समापन पर ग्राम पंचायत की ओर से स्कूली बच्चों को फल वितरण किया गया।इस मौके पर खंड विकास अधिकारी ऋषिकांत ग्राम प्रधान राधेश्याम भार्गव,ग्राम पंचायत सचिव हरि लाल राना,रोजगार सेवक उदयभान,पंचायत सहायक कार्तिकेय,प्रधानाध्यापक सुभाष सक्सेना,प्रधानाध्यापक कमलेश वर्मा,इरफान अंसारी,सहायक अध्यापक विनोद कुुमार,रोहित मिश्रा,विनय शर्मा,नवीन दुबे सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *