(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-(खीरी) पलिया तहसील क्षेत्र के एक गांव निवासी एक गरीब महिला ने एक बैंक के कर्मचारी व दलाल पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए एसडीएम को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित महिला का कहना था कि उसने बैंक से कोई लोन नहीं लिया है फिर भी उसके नाम पर कर्ज निकाल लिया गया। उसे मामले की जानकारी तब हुई जब उसके पास बैंक का नोटिस पहुंचा। महिला ने एसडीएम से जांच के बाद कार्रवाई की मांग की है।
एसडीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में संपूर्णानगर थाना क्षेत्र के गांव बमनगर निवासी मनती देवी पत्नी केवला प्रसाद ने कहा है कि उसने आर्यावर्त बैंक शाखा बम नगर संपूर्णानगर खीरी से के एक दलाल के माध्यम से तीन वर्ष पूर्व दुकान बनवाने के लिए बैंक से ऋण लेने के लिए खाता खुलवाने के लिए आवेदन किया था। लेकिन उसे लोन नहीं मिल सका था। लेकिन अब बैंक से उसे लोन अदायगी का नोटिस आया तो उसने बैंक से संपर्क किया। इस पर उसे एक लाख अस्सी हजार का लोन बताकर तत्काल जमा करने को कहा गया। महिला ने बताया कि यह सुनकर वह हैरान रह गई। पीड़ित महिला ने एसडीएम को पत्र देकर जांच कराकर संबंधित बैंक के एक कर्मचारी व दलाल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।