(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां- (खीरी) पुलिस अधीक्षक खीरी, अपर पुलिस अधीक्षक खीरी व क्षेत्राधिकारी पलियाके निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पलिया पर दिनांक 05.08.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 293 / 23 धारा 379 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त सोनू पुत्र द्वारिका प्रसाद निवासी सुमेरनगर उम्र करीब 24 वर्ष थाना सम्पूर्णानगर को आज दिनांक 10.08.2023 को पुलिस टीम पलिया खीरी द्वारा पटिहन रोड तिराहा से मुकदमा उपरोक्त में चोरी हुई मोटरसाईकिल व 01 अदद तमंचा 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया एवं मु0अ0सं0 296/ 23 अन्तर्गत धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक एंव विधिक हेतु मा0 न्याया० रवाना किया जा रहा है। अभी को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक संचित यादव में हमरा कांस्टेबल जॉनी कुमार कांस्टेबल परिचित सैनी आदि भी साथ में थे।
पकड़े गये व्यक्ति सोनू उपरोक्त की मौके पर तलाशी ली गई तो उसके पास एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया जिसके आधार पर मु0अ0सं0 296 / 23 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के पास से बरामद मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर प्लस के चेचिस नम्बर को जाँचा गया ज्ञात हुआ कि बरामदशुदा मोटरसाइकिल थाना पलिया में पंजीकृत मु0अ0सं0 293/ 23 धारा 379 भादवि में चोरी हुई मोटरसाइकिल से मिलता हुआ पाया गया जिसके आधार पर थाना पलिया में दिनांक 05.08.2023 को पंजीकृत मु0अ0सं0 293/23 में धारा 411/414 भादवि की बढ़ोत्तरी की गई। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को उसके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय रवाना कर दिया गया है।