(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी पलिया 137 विधानसभा क्षेत्र के विधायक रोमी साहनी ने गरीबों को मिठाइयां और पैसे देकर उनको दीपावली मनाने का शुभ संदेश दिया। पलिया के विधायक रोमी साहनी गरीबों की मदद के लिए पलिया विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं न जिले में वरन प्रदेश में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं ।मुसीबत की हर घड़ी में गरीबों की मदद में हमेशा ही खड़े रहने वाले विधायक रोमी साहनी ने अपने घर पर सभी आने जाने को वालों को मिठाई और धन देकर उनको दीपावली की शुभकामनाएं दी।