(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी दिनांक 08/11/23 को अष्टम आयुर्वेद विवस के उपलक्ष्य मे,जनता इंटर कॉलेज लगुचा मे एक छात्र गोष्ठी का आयोजन किया गया।
क्षे० आ० एवं० यू० अधिकारी डॉ० हरवंश कुमार के दिशा निर्देशों के अर्न्तगत विषय कुछ रोचक एवं छात्रोपयोगी होना चाहिए था,जिसमे चि० अ० डॉ० रुक्मेश मिश्रा ने आयुर्वेदोक्त सम्पूर्ण स्वास्थ्य की परिभाषा समझाते हुए WHO की स्वास्थ्य परिभाषा को भी उद्घृत किया।
छात्रों को शारीरिक,मानसिक ,सामाजिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य की उपयोगिता पर चर्चा की।
किस तरह छात्र आजकल digital addiction(मोबाइल की लत) junk food addiction के कारण शारीरिक,मानसिक सामाजिक रुप एवं अध्यात्मिक रूप से अस्वस्थ हो रहे हैं,जिसके कारण कम उम्र मे ही अनेक शारिरिक रोगों के साथ अवसाद तथा कुन्ठा का शिकार हो रहे हैं,,रोग प्रतिरोधक क्षमता के साथ विपरीत परिस्थिति से लड़ने की क्षमता भी कम हो रही है।
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्र कितनी अधिक संख्या मे आत्महत्या कर रहे हैं।
Healthy Food and healthy lifestyle for body and thought की थीम पर छात्रों को आयुर्वेद की मूलभूत जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर जनता इंटर कॉलेज लगुचा के
उप प्रधानाचार्य श्री वेद प्रकाश
श्री सत्येंद्र वर्मा,श्री ताल्लुकेदार सिंह,अवधेश शर्मा जी,श्रीमती कुमकुम मिश्रा जी उपस्थित रहे।