(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आदेश अनुसार आयुर्वेद दिवस थीम
“AYURVED FOR ONE HEALTH”
की टैगलाइन
“हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद”
के रूप में 10 नवंबर को धनतेरस के शुभ दिन पर आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा , इसी क्रम में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डा .हरबंश कुमार के कुशल मार्गदर्शन में अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में पूरे जिले में आयुर्वेद सप्ताह मनाया जा रहा है, इसी उपलक्ष्य में आज सांविलियन विद्यालय जगन्नाथ पुर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय जलालपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आराधना सिंह द्वारा निःशुल्क कैम्प एवम् “छात्रों के लिए आयुर्वेद ” विषय पर व्याख्यान दिया गया, दिनचर्या ऋतुचर्या एवं आयुर्वेदिक औषधि का दैनिक जीवन में स्वास्थ्य में उपयोग के विषय में जानकारी देते हुए बच्चों को उनके विद्यालय में हर्बल गार्डन में औषधीय पौधों को लगाने के लिए जागरूक किया गया एवं दिनचर्या ऋतुचर्या का पालन करने के लिए बच्चों को बताया गया । साथ ही दैनिक जीवन में योग के महत्व को भी बताया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद एवम् योग प्रशिक्षक प्रदीप कुमार एवम् सुशीला देवी विद्यालय के प्रधान अध्यापक सुनीलकुमार वाजपेयी एवम् समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।