(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी 7 नवम्बर 2023 लखीमपुर में। आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. हरबंश कुमार के मार्गदर्शन में अष्टम आयुर्वेद दिवस 2023 के उपलक्ष्य में पूरे जिले के आयुर्वेदिक अस्पतालों प्रभारी चिकित्साधिकारियों द्वारा स्कूलों, कालेजों में अलग-अलग कार्यक्रम जैसे पोस्टर प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, स्लोगन प्रतियोगिताओं के साथ छात्रों के लिए आयुर्वेद विषय पर व्याख्यान किये जा रहे हैं।
हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद कार्यक्रमों के अंतर्गत जन स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद को लेकर आयुर्वेद से चिकित्सा एवं शरीर में होने वाले रोगों से बचने के लिए आयुर्वेद में कई उपचार विधियां हैं, जिसमें जड़ी बूटियां, दिनचर्या, ऋतुचर्या, योग प्राणायाम को अपना कर जीवेम शरदः शतम स्वस्थ रह सकते हैं ।
इस विषय पर डॉ. हरबंश कुमार द्वारा योग वेलनेस सेंटर राइफल एसोसिएशन हॉल में जन सामान्य एवं वरिष्ठ नागरिकों के बीच आयुर्वेद औषधियों की उपयोगिता के बारे में बताते हुए आयुर्वेद से शतायु होने के प्रति जागरूक किया।
एवं अश्वगंधा, मीठी नीम, एलोवेरा ,पत्थरचट्टा ,सहजन आदि औषधीय पौधों की जानकारी एवं उपयोगिता बताई । साथ ही योग वैलनेस सेंटर के योग प्रशिक्षक कुलदीप वर्मा द्वारा योग को दैनिक जीवन में अपनाने हेतु प्रेरित किया एवं योगासन एवं प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए उनके लाभ भी बताए।
इस दौरान नगर एवं क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।