(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-खीरी मोहम्मदी मेंआज दिनांक 07/11/2023 को 12:30 pm उच्च प्राथमिक विद्यालय सहिजना एवं प्राथमिक विद्यालय बरैंचा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दोनों विद्यालय की साफ़ सफ़ाई दुरूस्त पायी गई बच्चों से सामान्य प्रश्न पूछे गये जिसके उत्तर सही सही बच्चों ने दियै प्राथमिक विद्यालय बरैंचा मे 01 शिक्षामित्र प्रियंका मिश्रा जुलाई 2023 से बिना किसी स्वीकृति अवकाश से अनुपस्थिति पायी गई जिनके विरूद्ध कार्रवाई हेतु ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र प्रेषित किया जाएगा।