(ओमप्रकाश ‘सुमन’ )

लखीमपुर खीरी 08 अगस्त। कटान प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण करने के उद्देश्य से मंगलवार को आयुक्त, लखनऊ मंडल लखनऊ डॉ रोशन जैकब जनपद खीरी पहुंची, जहां उन्होंने डीएम, एसपी, सीडीओ, एडीएम संग तहसील सदर व गोला के कटान प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया। विस्थापित परिवारों को प्रशासन से उपलब्ध कराई जा रही सहायता की जमीनी हकीकत जानी।

सर्वप्रथम आयुक्त डॉ रोशन जैकब डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा के साथ तहसील सदर, ब्लाक फूलबेहड़ के मिलपुरवा बंधे पर पहुंची, जहां उन्होंने मौजूद ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों ने बताया कि आज रात पानी बढ़ा है, परंतु किसी भी घर में जलभराव नहीं है। आयुक्त के पूछने पर एसडीएम ने बताया कि अहिराना के 97, नरहर-03, गूम-02 कट गए। प्रशासन ने सभी प्रभावित परिवारों को अनुमन्य सहायता उपलब्ध करा दी है। विस्थापित परिवारों को श्रीनगर में जमीन देकर बसाया गया है। अवशेष 22 विस्थापित परिवारों को जमीन दी जायेगी। आयुक्त ने निर्देश दिए कि विस्थापित परिवारों को बसाकर उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराए। उन्होंने निर्देश दिया कि गांव में छिड़काव कराए, स्वास्थ्य टीमें परीक्षण करते हुए दवाएं वितरित करें। एसडीएम को निर्देश दिए कि भविष्य में बाढ़ की संभावनाओं के दृष्टिगत सभी मुकम्मल तैयारियां सुनिश्चित करते हुए पूरा प्लान चॉकआउट कर लें। सिंचाई महकमे के अफसरों ने नक्शे पर आयुक्त को पूरी वस्तुस्थिति बताई।

इसके बाद आयुक्त ने डीएम, एसपी के साथ ग्राम श्रीनगर में विस्थापित परिवारों को बसाए गए स्थल पहुंची, जहा स्थलीय निरीक्षण कर विस्थापित परिवारों से संवाद किया, उनका कुशलक्षेम जाना। ग्रामवासियों ने प्रशासन के प्रयासों को सराहा। प्रशासन से 22 और परिवारों को बसाने के लिए कार्ययोजना जानी। निर्देश दिए कि विस्थापित परिवारों को बसाने के लिए सर्वे कराते हुए जमीनों का चिन्हांकन कराए। इस दौरान ईई बाढ़ खंड राजीव कुमार, ईई खंड शारदानगर जेपी सिंह, बीडीओ फूलबेहड़ पीयूष सिंह, सीओ गोला प्रवीण यादव, प्रधान (जंगल नंबर-11) तेज लाल निषाद, प्रधान (करदहिया मानपुर) प्रीतम यादव, प्रधान (गूम) राजकिशोर, ब्लॉक प्रमुख प्रति. विश्वनाथ सिंह मौजूद रहे।

बझेड़ा में कमिश्नर ने देखे आपातरोधी कटाव निरोधक कार्य, ग्रामीणों से लिया फीडबैक
लखनऊ मंडल की आयुक्त डॉ रोशन जैकब डीएम, एसपी, सीडीओ संग तहसील गोला, ब्लॉक बिजुआ के ग्राम बझेड़ा पहुंची, जहां उन्होंने सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग द्वारा कराए आपातरोधी कार्य का अवलोकन किया।

इस दौरान आयुक्त ने ग्रामीणों से उनका फीडबैक जाना। ग्रामवासियों ने आयुक्त के समक्ष प्रशासन के प्रयासों को सराहा। ग्रामीणों ने अवगत कराया कि सिंचाई विभाग ने समय रहते आपातरोधी कार्य कराए। इसी कारण आज उनका पूरा गांव सुरक्षित है। आयुक्त के पूछने पर ईई बाढ़खंड राजीव ने बताया कि बझेड़ा में फ्लड फाइटिंग, इरोजन वर्क, कटावरोधी कार्य करते हुए गांव सुरक्षित किया। वर्तमान में ग्राम समूह की आबादी कटान से पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इसपर आयुक्त ने सिंचाई महकमे की सराहना करते हुए निर्देश दिए कि इसकी सतत् निगरानी एव पर्वेक्षण किया जाए।

आयुक्त के पूछने पर एसडीएम रत्नाकर मिश्रा ने बताया कि ग्राम कोरियाना में 31 (21 पक्के एवं 10 कच्चे घर), नयापुरवा में 19 (17 पक्के, 02 कच्चे) मकान कट गए। सभी विस्थापित परिवारों को जमीन देकर बसाया गया। प्रभावित परिवारों को लंच पैकेट एवं अन्य मुकम्मल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही। इस मोके कर सीडीओ अनिल सिंह, एडीएम संजय सिंह, ईई राजीव कुमार, जेपी सिंह, तहसीलदार विनोद गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *