(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी  थाना क्षेत्र संपूर्णानगर में लव जिहाद के मामले  नावालिग किशोरी की मौत को लेकर  शनिवार को माहौल बिगड़ गया। जब परिवार के लोगों ने अपनी मांग को लेकर शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। बडी संख्या में पहुंचे बजरंग दल व भीम आर्मी के लोगों परिजनों  ने रोड जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी। हजारा से भीम आर्मी के लोग भी पहुंच गए और तोडफोड़ मचा दी। आरोपियों को फांसी व दुकानों पर बुलडोजर चलाने की मांग की। घटना को लेकर उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी आदित्य कुमार सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। घटना की सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी नैपाल सिंह भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को काफी समझाने का प्रयास किया। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि  प्रभावी  कार्रवाई की जाएगी और आरोपियों को पकड़ा भी जाएगा। उनके खिलाफ जो विधिक कार्रवाई बनेगी वह की जाएगी। लेकिन गुस्साई भीड़ नहीं मानी और भीड़ ने आरोपी की दुकान में तोड़फोड़ मचा दी। इसे रोकने के लिए पुलिस ने हल्की लाठी चार्ज भी की। एक युवक को पकड लिया। इस पर भीड़ की पुलिस से झडप हुई। मामला ज्यादा बिगडता देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। लेकिन इसके बाद भीड़ ने भी पुलिस को दौड़ा लिया। ईंट पत्थर बोतले पुलिस पर फेंकी गई। झड़प के बाद भीड़ ने आरोपी की दुकान को तोड़कर सामान बाहर निकल आग के हवाले कर दिया। यही नहीं आसपास फल सब्जी दुकान में भी तोड़फोड़ मचा दी। सारी दुकानें तहस नहस कर दी। जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा ने पहुंचकर 5 घंटे से चल रहे मामले को समझा बुझाकर शांत कराया और मृतका का अंतिम संस्कार अपनी उपस्थिति में कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया की मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है अन्य प्रभावी कार्यवाही की जाएगी मृत्यु का के भजनों की 10 सूत्रीय मांग पर भी विचार किया जाएगा। डीएम एसपी ने स्वयं गस्त की तब जाकर मामला शांत हुआ फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। लोगों  का यह भी कहना था कि पुलिस की लचर व्यवस्था के कारण तीसरे दिन यह बवाल की घटना हुई ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *