(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां- खीरी दिनाँक 06 अगस्त 2023 रविवार को पलिया ताइक्वांडो एकेडमी द्वारा माहौर वैश्य धर्मशाला पर आयोजित कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को उन सभी के अभिभावकों द्वारा मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया तथा लखनऊ में ही आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को मुख्य अतिथि श्री आनंद कुमार गुप्ता द्वारा प्रमाण पत्र देकर समानित किया गया।तत्पश्चात 5 अगस्त 2023 को लखीमपुर LPS में आयोजित CBSE बोर्ड की मंडलीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों अरिहंत रंजन पटेल,आरायना गुप्ता,यशस्वी अरोड़ा,वरदान गुप्ता,अरहम रंजन पटेल को विशिष्ट अतिथि पूर्व ताइक्वांडो चैंपियन विजय गुप्ता द्वारा मैडल पहनकर सम्मानित किया गया।इसी क्रम में बेल्ट प्रमोशन कार्यक्रम में चीफ कोच प्रदीप कुमार व पलिया कोच अरुण तिवारी द्वारा मन्नत ग्रोवर,अंशिका,शरायना,अरनब,वैष्णवी,वरदान,शौर्य,भाव्या,समर्थ,नव्या,उत्कर्ष,सौम्या,अरायना,देवांशी,श्रेयशी,पार्थ,संतेश,आरव,पंखुरी,सिद्धि,सचिन,अयति,अग्रिम को येलो बेल्ट,चंदर प्रकाश,दिव्यांश गुप्ता को ग्रीनबेल्ट,अरनव,आद्या,एकांश,युवराज,रचित,आन्या,राजवीर,अक्षत,गुरजोत,करण कुमार को ग्रीन बेल्ट,अर्जित सिंह को ब्लू बेल्ट,रिद्धिमा,आरव,अभिनव,चंदन कुमार को ब्लू वन बेल्ट तथा गुनीत वालिया,यश कश्यप को रेड बेल्ट पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मामित किया गया।कोच अरुण तिवारी ने कार्यक्रम के अतिथियों श्री आनंद गुप्ता,श्री विजय गुप्ता सहित कार्यक्रम में पधारे समस्त अभिभावकों को उनकी गरिमामयी उपस्थिति व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए बहुत बहुत आभार व धन्यवाद प्रेषित किया।इस कार्य क्रम को सफल बनाने में लखीमपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कल्पना झा, दिनेश कुमार व खिलाड़ी चंदन कुमार,करन कुमार का विशेष योगदान रहा।कोच प्रदीप कुमार व अरुण कुमार तिवारी ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।