(ओमप्रकाश ‘सुमन’)०
पलियाकलां- खीरी मतदाता मतदाता सूची के चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान के संबंध में ईआरओ /उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि विशेष तिथि 4 नवंबर वह 5 नवंबर को को बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करें। 18 वर्ष की आयु जो 1 जनवरी 2024 को पूर्ण कर रहे हैं वह इन तिथियों पर अपने बूथों पर आएं एवं लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी सहभागिता के लिए कदम उठाएं। और यही प्रयास है कि कोई भी पात्र मतदाता मतदान से वंचित न रह सके। सजग मतदाता एवं सजग नागरिकों से अपेक्षा की जाती है की पात्र व्यक्ति को मतदाता बनने की प्रेरणा प्रदान करें।