
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी)दिनांक 09.00.25 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में जिकरा ( 12 ) पिता – वाहिद हुसैन -निवासी पतवारा-पलिया को करैत नामक जहरीले सांप ने काट लिया। जिकरा नाम की लड़की सीएचसी अस्पताल में रक्षाबंधन वाले दिन आयी। डियूटी पर उपस्थित। चिकित्साधिकारी डा० अजीत सिंह द्वारा लड़की का इलाज किया गया गम्भीर स्थितियों में लड़की को 30 ASV इन्जेक्शन लगे ।दिनांक 11.00.25 को शाम 6 बजे तीन दिन एडमिट रहने के बाद 11.08.25 को सकुशल इलाज के बाद लड़की को घर भेज दिया गया।
