(न्यूज़ -राजीव गोयल)

   पलियाकलां- खीरी मैलानी थाना क्षेत्र के बांकेगंज पुलिस चौकी के पसियापुर गांव में  एक युवक की जनरेटर के करंट से मृत्यु हो गई।

      शुक्रवार की सुबह से ही तीस से अधिक युवा पूरे जोश से कांवड़ यात्रा की तैयारी करने में लगे हुए थे। इसके लिए ट्रैक्टर ट्राली पर डीजे लगाया जा चुका था। दोपहर करीब सवा बजे  युवाओं का जोश और उत्साह उस समय कम हो गया जब ट्राली पर चल रहे जनरेटर की गति को बढ़ाने के लिए लगभग 30 वर्षीय अमित पुत्र स्वर्गीय विजय जनरेटर के करीब पहुंचा और जनरेटर को हाथ लगाया। जनरेटर को हाथ लगाते ही वह ट्राली में गिर पड़ा। जिससे अन्य युवाओं को यह एहसास हुआ कि उसे करंट लग गया है। तुरंत युवा उसे ट्राली से उतारकर नीचे लाए।कुछ लोग पंखा करने लगे। किसी तरह वाहन की व्यवस्था करके वे उसे   स्थानीय सीएचसी लाये। डॉक्टरों ने वहां उसे मृत घोषित कर दिया। एक-एक कर परिवार के लोग अस्पताल पहुंचने लगे। बूढ़ी दादी, माता, पत्नी और बहने सभी अस्पताल में एकत्र हो गये। सबका रो-रोकर बुरा हाल था।पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *