(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी, 16 जून। जिले में दिव्यांगजन सशक्तिकरण को लेकर प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। एल्मिको के तत्वावधान में धौरहरा, मोहम्मदी और मितौली में क्रमशः 19, 21 और 23 जून को दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर आयोजित होंगे। खास बात यह है कि इस बार उपकरण सिर्फ शिविर स्थल पर ही नहीं, बल्कि लाभार्थियों के गांव तक पहुंचाए जाएंगे।
धौरहरा में 19 जून को आयोजित होने वाले शिविर में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री बीएल वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस शिविर में धौरहरा, ईसानगर व रमियाबेहड़ ब्लॉक के लाभार्थियों को उपकरण वितरित किए जाएंगे। मोहम्मदी और मितौली शिविरों में क्रमशः मोहम्मदी, पसगवां, मितौली व बेहजम ब्लॉकों के दिव्यांगजन को लाभ मिलेगा।
*सीडीओ की अभिनव पहल : गांव तक डीसीएम से भेजे जाएंगे उपकरण*
इस आयोजन को सफल और दिव्यांगजन अनुकूल बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक कर अधिकारियों को ज़िम्मेदारियां सौंपीं। सबसे खास पहल यह रही कि दिव्यांगजनों को अब भारी उपकरणों को स्वयं नहीं ढोना होगा। प्रशासन डीसीएम के माध्यम से उपकरणों को उनके गांव तक पहुंचाएगा। साथ ही, दिव्यांगजन और उनके एक सहयोगी के शिविर स्थल तक आने-जाने के लिए ग्राम पंचायत स्तर से बसों की व्यवस्था की गई है, जिसकी ज़िम्मेदारी संबंधित ग्राम सचिवों और पंचायत कर्मियों को दी गई है। शिविर स्थल पर भोजन की समुचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।इस बैठक में एल्मिको के अधिकारी,परियोजना निदेशक एसएन चौरसिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, संबंधित ब्लॉकों के बीडीओ, तहसील के नायब तहसीलदार और परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।