पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 29 अक्टूबर। खीरी में रविवार को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 16 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में नकलविहीन, शुचितापूर्वक, शान्तिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई। शनिवार को दोनों पालियों में 8307 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 6141 ने परीक्षा छोड़ी।
नोडल अधिकारी/एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2023 की प्रथम पाली में 16 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में 7224 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4146 परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 3078 परीक्षा छोड़ी। दूसरी पाली में
7224 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 4161 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वहीं 3063 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी।
एडीएम ने भ्रमणशील रहकर देखे परीक्षा केंद्र, दिए निर्देश
रविवार की सुबह एडीएम संजय कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, अजमानी पब्लिक स्कूल, गुरुनानक इंटर कॉलेज, अजमानी इंटरनेशनल स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों का भ्रमणशील रहकर निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापको से नामांकित बच्चों के सापेक्ष उपस्थित एवं अनुपस्थित बच्चों की संख्या जानी। उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से परीक्षा उपरांत ओएमआर शीट की सीलिग प्रकिया पूछी एवं कक्ष निरीक्षकों को परीक्षा के सभी कायदे कानून का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए।
बताते चलें कि शनिवार एवं रविवार को दोनों पालियों में आयोजित पीईटी परीक्षा में एडीएम-एएसपी, एसडीएम-सीओ सहित जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भ्रमणसील एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने परीक्षा केंद्रों पर अपनी देखरेख एवं निगरानी में सकुशल संपन्न कराया।
सकुशल संपन्न हुई पीईटी परीक्षा, डीएम ने दी बधाई
उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) शांतिपूर्ण, नकल विहीन, सकुशल, व्यवस्थित एवं निर्विघ्न संपन्न होने पर जहां एक और प्रशासन ने राहत की सांस ली। वहीं डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने परीक्षा को संपन्न कराने में अहम किरदार निभाने वाले परीक्षा के नोडल अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा से जुड़े सभी अधिकारी, कर्मचारी एवं कार्मिको को शुभकामनाएं दी।