(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां -खीरी श्री रामलीला दशहरा मेला 2023 जन पदीय कवि सम्मेलन श्री रामलीला मैदान पलिया में कवि सम्मेलन दो दिन होता है एक दिन जनपदीय कवि सम्मेलन और एक दिन राष्ट्रीय कवि सम्मेलन होता है जनपद कवि सम्मेलन का उद्देश्य है कि जनपद के सभी कवियों को आमंत्रित कर उनकी कविताओं को सुना जा सके। जनपदीय कवि सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि विवेक कुमार उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक पलिया ने दीप प्रज्वलित करके किया। विशिष्ट अतिथि संचित यादव चौकी प्रभारी पलिया थे ।कवि सम्मेलन की अध्यक्षता हास्य कवि कमलेश धुरंधर ने की। जनपद के आए हुए कवियों में अमित कैथवार कमल पांडेय कुलदीप समर एहति शाम ,सुश्री प्रियंका द्विवेदी स्थानीय कवियों में उदित प्रभात दीक्षित, नफीस अंसारी फारूख खां , मुबीन अहमद आदि ने कविता पाठ करके कियाश्रोताओं को किय मंत्र मुग्ध।