(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र के वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से वार्ता की गई तथा उनसे उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सीय सुविधा एवम दवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। उपस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर भरत सिंह को निर्देशित किया गया कि वर्तमान में डेंगू मलेरिया आदि संक्रामक रोगों से प्रभावित मरीजों को निर्धारित मानक के अनुसार चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराई जाए। तथा मरीजों की स्थिति की सतत निगरानी की जाए ।आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए समस्त तैयारियां ससमय पूर्ण कराई जाएं।