(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

 पलियाकलां- (खीरी) आज दिनांक 3 जुलाई  गुरुवार को   कौशल  प्रांत प्रचारक अवध प्रांत के निर्देशानुसार एवं श्रीराम  सिंह  प्रदेश निरीक्षक भारतीय  शिक्षा समिति अवध प्रांत के कुशल नेतृत्व में श्रीतेज महेन्द्रा सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर काॅलेज पलिया कलां खीरी में थारू जनजाति  के भैयाओं का निःशुल्क छात्रावास का शुभारंभ पूजन अर्चन एवं कन्याभोज के साथ हुआ । इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष  चांद कुमार जैन,  प्रबंधक  राम बचन तिवारी , सह-प्रबंधक  शिवपाल सिंह ,  पुरातन छात्र अवधेश सिंह राना विद्यालय के उप-प्रधानाचार्य  सुनीत कुमार मिश्र    की गरिमामई उपस्थिति में समस्त कार्यक्रम सम्पन्न हुए। 21 छात्र एवं उनके अभिभावकों को खीर पूड़ी सब्जी का प्रसाद वितरण किया गया । कार्यक्रम में सभी आचार्य/आचार्या उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *