(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 27 अक्टूबर। तराई संघर्ष महासंघ के तत्वावधान में जनपद खीरी में गत 15 अक्टूबर से सिंधिया फॉर्म गुरुद्वारे के पास संचालित अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के अनुरोध एवम् वार्ता के क्रम में सर्वसम्मति से समाप्त हुआ।
शुक्रवार की दोपहर 12 बजे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह, एसडीएम श्रद्धा सिंह रत्नाकर मिश्रा संग सिंधिया फॉर्म स्थित धरना स्थल पहुंचे, जहां डीएम किसानों के साथ जमीन पर ही बैठ गए। यह देख किसानों ने उनके सम्मान में तालियां बजाईं।
किसानों से संवाद करते हुए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि आपकी पीड़ा में शासन-प्रशासन आपके साथ है। आपके ज्ञापन में उल्लेखित सभी बातों से शासन में सर्वोच्च स्तर तक पहुंचा दी है। इसी क्रम में गत 25 अक्टूबर को अपर मुख्य सचिव (राजस्व) की अध्यक्षता में सर्वोच्च स्तर पर बैठक हुई, जिसमें उन्होंने स्वयं प्रमुखता से उनकी मांगों को शासन के समक्ष रखा। उस बैठक में हुए विचार विमर्श के क्रम में जो मुख्य सचिव उप्र शासन से जो निर्णय होगा। उस निर्णय से प्रशासन अवगत कराएगा। इस उच्च स्तरीय बैठक में राजस्व, सिंचाई, राहत, बाढ़ सहित सभी संबंधित विभागों के उच्च स्तरीय अफसर शामिल हुए। इस दौरान किसानों ने फ्लड प्लेन जोन के बाहर बेला सिकटिहा के पास नदी से धारा निकलती है, जिससे नुकसान होने की बात कहते हुए इसे बंद करने की मांग की। जिस पर प्रशासन ने जल्द ही इस समस्या के निदान करने की बात कही।
इस दौरान तराई संघर्ष महासंघ पदाधिकारी ने वहां मौजूद किसानों एवं ग्राम वासियों की सहमति से धरने को स्थगित करने की घोषणा की। अंत में डीएम ने मौजूद लोगों का आभार ज्ञापित किया। इस दौरान सीडीओ अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी श्रद्धा सिंह, रत्नाकर मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़ सहित प्रशासनिक अधिकारी गण मौजूद रहे।