(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर 17 मार्च। सोमवार को अपने निर्धारित भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार जिले के प्रभारी मंत्री/ राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), आबकारी एवं मद्य निषेध विभाग, उप्र नितिन अग्रवाल जनपद लखीमपुर खीरी पहुंचे, उनके जनपद आगमन पर डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।

प्रभारी मंत्री ने विधायक धौरहरा विनोद शंकर अवस्थी, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, एसपी संकल्प शर्मा, सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ आईटीआई ओपन ऑडिटोरियम पहुंचकर जिला प्रशासन के तत्वावधान में आयोजित भव्य कार्यक्रम में महाकुंभ प्रयागराज से वंचित श्रद्धालुओं को त्रिवेणी का गंगाजल वितरित किया। उन्होंने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों और आमजन के साथ महाकुंभ की लघु फिल्म का भी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण देखा और सुना। इस कार्यक्रम में जहां एक ओर प्रभारी मंत्री ने मिशन रोजगार के तहत नव चयनित 402 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र बाटे। वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के माध्यम से उद्यम से जुड़ने वाले 20 लाभार्थियों को बिना गारंटी और ब्याज वाला लोन के स्वीकृत पत्र भी बांटे। खादी ग्रामोद्योग के 10 लाभार्थियों को पापकन मशीन, 09 कुम्हार लाभार्थियों को पगमिल मशीन, प्रत्येक ब्लॉक के ऐसे दो-दो ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने ग्रामवासियों को ग्रामोद्योग लगाने हेतु प्रेरित कर ग्रामोद्योग की स्थापना कराई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने उपस्थित जनसमूह को होली की शुभकामनाएं दी। आज का दिन बेहद खास है। आज खीरी जिले में नवचयनित 402 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र मिल रहा है। यूपी देश का सबसे युवा राज्य है। जनमानस के कल्याण के प्रस्तुत बजट में गरीब, नौजवान, अन्नदाता और महिलाओ को संतृप्त करने के लिए प्राथमिकता दी गई। नौजवानों को उद्यम से जोड़ने के लिए सीएम युवा उद्यमी योजना शुरू की गई। उन्हें खुशी है कि 03 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। सरकार लाखों युवाओं उद्यम से जोड़कर अपने पैरों पर खड़ा करने का काम कर रही है। इस योजना में लखीमपुर खीरी में 1912 आवेदन आए, जिनमें अबतक 421 स्वीकृत और 199 को ऋण वितरित करने का काम हुआ है। नौकरियों में हर वर्ग को पूरी पारदर्शिता से अवसर मिल रहा है। गत 08 वर्षों में 05 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। अप्रत्यक्ष रूप से एमएसएमई क्षेत्र में दो करोड़ से अधिक युवा समायोजित हुए। आज यूपी की जीडीपी व अर्थव्यवस्था बढ़ रही और रोजगार सृजन भी हो रहा।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि उप्र ने पूरे विश्व में सनातन का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ को दिव्यता, भव्यता के साथ व्यवस्थित तरीके से करके दिखाया, जिसकी विश्व स्तर पर सराहना हो रही है। उन्होंने महाकुंभ में उप्र सरकार द्वारा श्रद्धालुओं के लिए की सुविधाओं और व्यवस्थाओं को रेखांकित किया। उन्होंने पुलिस, स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्मिकों के प्रयास और मेहनत से महाकुंभ सफलता के साथ संपन्न हो सका। महाकुंभ के माध्यम से उप्र की जीडीपी बढ़ी है। सबसे अधिक देशों के लोगों जनप्रतिनिधियों और राजनितियों ने कुंभ में श्रद्धा की डुबकी है। सरकार आस्था के केंद्रों को सजाने और संवारने का काम कर रही है।

विधायक विनोद शंकर अवस्थी ने कहा कि महाकुंभ के आयोजन से मानो आकाश के तारे जमीन पर उतर आए। पूरा वातावरण जगमगा रहा था। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री की नेतृत्व में महाकुंभ के आयोजन में अभूतपूर्व सफलता मिली। आज भारत का गुणनखंड समूचे विश्व में हो रहा है।
======

*महाकुंभ से वंचित श्रद्धालुओं के लिए सीएम योगी का बड़ा तोहफा, भेजा गंगा जल*

*प्रभारी मंत्री ने वितरित किया महाकुंभ त्रिवेणी का गंगा जल, लोगों में दिखा उत्साह*

*महाकुंभ पर लघु फिल्म का हुआ प्रसारण, भक्तिमय हुआ माहौल*

जिले के प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने आईटीआई के ओपन ऑडिटोरियम में महाकुंभ का गंगा जल वितरित किया। त्रिवेणी का पवित्र जल लेने वाले लोगों में खासा उत्साह नजर देखा गया। महिला, पुरुष, बच्चे ने महाकुंभ का जल प्रभारी मंत्री के हाथों से प्राप्त किया। लोगों ने सरकार की इस व्यवस्था की सराहना की।

प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि जिले में ऐसे कई परिवार हैं, जो महाकुंभ नहीं जा सके। उनके लिए प्रदेश सरकार ने महाकुंभ संगम का त्रिवेणी का पवित्र जल वितरण के लिए भेजा है। इस दौरान एलईडी स्क्रीन के माध्यम से महाकुंभ प्रयागराज पर आधारित लघु फिल्म का प्रसारण हुआ, जिससे पूरा माहौल भक्ति में हो गया ।

*जिले में 402 आंगनवाड़ी कार्यकत्री चयनित, प्रभारी मंत्री ने बाटे नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे*
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने सोमवार को मिशन रोजगार के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में लखीमपुर खीरी में 402 नवचयनित आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति पत्र वितरित कर हार्दिक बधाई दी।

प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि योगी सरकार बिना किसी भेद-भाव के सभी वर्गों को नौकरी, रोजगार प्रदान कर रही है। नवचयनित 402 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती भी पारदर्शी ढंग से की गई है। इसके लिए जनपद के जनपद स्तरीय अधिकारी बधाई के पात्र हैं।

*ब्लॉकवार/परियोजनावार नवचयनित ऑगनबाड़ी कार्यकत्री का विवरण :*
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग लखीमपुर खीरी के अंतर्गत ब्लॉक और परियोजना धौरहरा में 14, शहर 01, ईसानगर 16, बॉकेगंज 34, बेहजम 25, कुम्भी-गोला 25, मोहम्मदी 13, बिजुआ 25, मितौली 41, निघासन 51, पलिया 32, पसगवॉ 33, रमियाबेहड़ 11, फूलबेहड़ 26, लखीमपुर 21 और नकहा में 34 ऑगनबाड़ी कार्यकत्री का चयन हुआ है।

*प्रभारी मंत्री ने युवाओं को बांटा बिना ब्याज और गारंटी वाला लोन*
प्रभारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के 20 लाभार्थी युवाओं को लोन का वितरण किया। इस योजना के तहत ब्याज और गारंटी मुक्त पांच लाख रुपये का ऋण वितरित किया। इसमें 10 प्रतिशत ‘मार्जिन मनी’ अनुदान के रूप में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी युवा जो पूंजी के अभाव में कारोबार शुरू नहीं कर पा रहा, उसके लिए यह योजना तैयार की गई है। कहा कि ईमानदारी और धैर्य से काम करने वाले ये युवा अगली बार 10 लाख रुपये के क्रेडिट के साथ आएंगे और कुछ ही वर्षों में लखपति से करोड़पति बन सकते हैं। उन्होंने युवाओं को कारोबार में नवाचार और तकनीक के उपयोग की सलाह दी। लखीमपुर खीरी की प्रगति और प्रदेश के बदलते स्वरूप को लेकर सरकार द्वारा किए गए जा रहे प्रयासों का जिक्र किया। साथ ही उन्होंने महाकुंभ की सफलता पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।

*इनकी रही मौजूदगी* : कार्यक्रम में परियोजना निदेशक एसएन चौरसिया, उपायुक्त उद्योग उज्जवल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी दिनेश कुमार श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी एवं आमजन मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed