(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

  पलिया कलां -(खीरी) पलिया की हवाई पट्टी को बने हुए 25 साल पूरे हो गए हैं पर अभी तक वहां पर  हवाई सेवा नहीं शुरू हो पाई है। इस वर्ष में प्रशासन में घोषणा की थी की पलिया हवाई पट्टी शीघ्र ही चालू होगी पर ऐसा कुछ भी नहीं दिखाई पड़ रहा है ।पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उस समय लगभग 5 करोड रुपए की लागत से बनी हवाई पट्टी व टर्मिनल को बने 25 साल हो जाने के बाद भी हवाई सेवा शुरू न हो पाना क्षेत्र की जनता का दुर्भाग्य ही है ।दुधवा टाइगर रिजर्व व क्षेत्र जनता की मांग है कि यहां से हवाई सेवा शुरू होनी चाहिए। हवाई पट्टी का शुभारंभ / उद्घाटन 23 अगस्त 1996 को तत्कालीन राज्यपाल रोमेश भंडारी ने किया था पर अभी तक कुछ भी नहीं हो सका सारी व्यवस्थाएं लगभग बन गई है पूरी हो गई है। 

पलिया हवाई पट्टी का क्षेत्रफल 80X  2000 मीटर है इसमें 23 X 1700 मीटर का रनवे है सारी व्यवस्थाएं पूरी है ।पर अभी तक यह हवाई पट्टी शुरू न हो पाना क्षेत्र की जनता के लिए बहुत बड़ा मजाक है ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *