(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)21 जनवरी, लखीमपुर। अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ जनपद लखीमपुर खीरी द्वारा चलाए जा रहे संगीत से संस्कार अभियान का लखीमपुर के सीतापुर रोड स्थित गुरुनानक विद्यक सभा कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या मीनाक्षी तिवारी ने स्वागत किया और विद्यालय में गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ टीम को निःशुल्क ढपली वादन प्रशिक्षण शिविर के लिए सहर्ष अनुमति प्रदान की। विद्यालय में गायत्री परिवार के इस निःशुल्क ढपली वादन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ आज प्रातः 9 बजे होगा। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए विद्यालय प्रधानाचार्या मीनाक्षी तिवारी ने छात्राओं को प्रेरित हुए बताया ऐसे अवसर बार-बार नहीं आते जब कोई कला स्वयं आपके द्वार पर आकर और वह भी निः शुल्क, आपको आपको कृतार्थ करे। अतः संगीत में रुचि रखने वाली छात्राओं को इस निःशुल्क ढपली वादन शिविर में ढपली सीखकर अवश्य लाभ उठाना चाहिए। युवा प्रकोष्ठ के अनुराग मौर्य ने सभी को ढपली बजाकर देशभक्ति के गीत भी सुनाए जिससे अधिक छात्राएं शिविर में पंजीकरण के लिए प्रेरित हुई हैं
। विदित हो संगीत से संस्कार अभियान के अंतर्गत लखीमपुर में यह युवा प्रकोष्ठ का दूसरा निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर है। इससे पूर्व विगत माह भगवानदीन आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पहला निःशुल्क ढपली वादन प्रशिक्षण शिविर पूरा किया जा चुका है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed