(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पलिया बार एसोसिएशन की प्रारंभ हुई चुनाव प्रक्रिया में नामांकन के प्रथम दिन कुल सात पदों हेतु नौ लोगों नें नामांकन पत्र खरीदा और एक ने जमा किया, आज मंगलवार को अभी नामांकन खरीदने और जमा करने का अंतिम दिन शेष है।
पलिया बार एसोसिएशन पलिया के निर्वाचन वर्ष 2025 की चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी अशर्फीलाल शर्मा और सहायक चुनाव अधिकारी सुनील शुक्ला, रविंद्र शर्मा, भागीरथ शाक्य, रामचंद्र गौतम, इंतजार हुसैन खान, और भारत भूषण उर्फ़ विकास गुप्ता एडवोकेट के द्वारा संपन्न कराई जा रही है, आज नामांकन के प्रथम दिन कुल 9 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदा जिसमें अध्यक्ष पद हेतु प्रदीप कुमार मेनरो और मधुसूदन तिवारी, उपाध्यक्ष पद हेतु राजेंद्र राठौर, मंत्री पद हेतु विष्णु शुक्ला, संयुक्त मंत्री पद हेतु कौशल किशोर नाग, कोषाध्यक्ष पद हेतु मनोज राठौर और रामभक्त, पुस्तकालय अध्यक्ष पद हेतु रमेश चंद्र और बसंत प्रजापति ने नामांकन पत्र खरीदा जबकि अंकेक्षक पद हेतु किसी ने नामांकन पत्र अभी भी नहीं खरीदा है, बिक्री हुये नामांकन पत्रों में से केवल पुस्तकालयाध्यक्ष पद हेतु बसंत कुमार प्रजापति ने अपना नामांकन जमा किया है अन्य किसी नें नामांकन पत्र जमा नहीं किया है, नामांकन पत्र खरीदने और जमा करने का आज अन्तिम दिन मंगलवार है ।