(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पुलिस अधीक्षक जनपद खीरी संकल्प शर्मा द्वारा कवच योजना के अन्तर्गत भारत- नेपाल बार्डर पर अवैध मादक पदार्थों आदि की तस्करी एवं अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) खीरी के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी पलिया के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक गौरीफन्टा के नेतृत्व में आज दि० 13.01.25 को थाना गौरीफंटा पुलिस द्वारा अभियुक्त बाबूराम राना पुत्र रामनाथ राना नि० चटकपुर वार्ड 03 धनगढ़ी जिला कैलाली नेपाल राष्ट्र को 20 शीशी अवैध नेपाली RAHAR ब्राण्ड शराब कुल 06 लीटर नेपाली RAHAR ब्राण्ड शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु०अ०सं० 01/25 धारा 63 आबकारी अधि० पंजीकृत किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-बाबूराम राना पुत्र रामनाथ राना नि० चटकपुर वार्ड 03 धनगढ़ी जिला कैलाली नेपाल राष्ट्र ।बरामदगीः-20 शीशी नेपाली RAHAR ब्राण्ड शराब (प्रत्येक में 300 ML कुल 06 लीटर नेपाली RAHAR ब्राण्ड शराब)।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-1. उ०नि० प्रमीत कुमार2. का० विनीत कुमार