(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी तहसील मोहम्मदी में शारदीय नवरात्रि पूजा के समापन पर जीर्णोद्वार प्रबंध समिति द्वारा मां दुर्गा मंदिर पर हवन पूजन पंडित प्रेमबाबू शर्मा,शाहपुर जागीर वालो द्वारा किया गया। इस प्रसिद्ध पूजा की शुरुआत नगर के बुजुर्ग पंडित शांति स्वरूप द्वारा नगर में फैली महामारी के समय से की गई थी। तभी से यह पूजा वर्ष में दो बार चैत्र मास नवरात्रि समापन व शारदीय नवरात्रि समापन पर सम्पन्न कराई जाती है। इस अनोखी बरोशी पूजा में मुरादपुर निवासी पंकज पंडा मिट्टी की बनी बरोशी में मां की जलती ज्वाला को लेकर पूरे नगर लगभग 8 किलोमीटर का चक्कर मात्र 40 मिनट में ही लगा लेता है। सुरक्षा की दृष्टि से कई थानों की पुलिस महिला पुलिस तथा पी ए सी लगाई जाती है। इस अनोखी पूजा को देखने के लिए पड़ोसी जिलों से लोग आकर अपने रिश्तेदारों के यहां रुक कर हवन पूजन मैं आस्था के साथ शामिल होते है।सुरक्षा की मॉनिटरिंग दृष्टि में उपजिलाधिकारी मोहम्मदी डॉ0 अवनीश कुमार सी0ओ0 अरविन्द कुमार वर्मा पसगवां प्रभारी निरीक्षक प्रभातेश श्रीवास्तव मोहम्मदी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अम्बर सिंह सहित कई थानों की पुलिस उपस्थित रही। ताकि कहीं पर किसी प्रकार कोई अप्रिय घटना न घटित हो सके।