(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-(खीरी) सड़क निर्माण के दौरान किसानों के खेतों से उठाई जा रही मिट्टी से हो रही फसल की बर्बादी को लेकर किसानों ने आवाज बुलंद करते हुए खेत से फसल न निकल जाने तक मिट्टी का कार्य न किए जाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि इन दिनों उनके खेत में धान और गन्ने की फसल खड़ी हुई है। सड़क निर्माण में लगे मजदूर सड़क के लेवल को लेकर खेतों से मिट्टी निकाल रहे हैं जिससे उनकी फसल का खासा नुकसान हो रहा है। जल्द ही किसान अपनी इस समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों से मिलकर समाधान की मांग करेंगे।
मझगई थाना क्षेत्र के गांव सकटूपुरवा से मोतीपुरवा तक जाने वाली रोड का निर्माण कार्य प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तरह किया जा रहा है। लगभग चार किलोमीटर इस सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी के द्वारा कराया जा रहा है। रोड निर्माण के दौरान सड़क के लेवल को लेकर किसानों के खेतों से मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा है, जिससे किसानों के खेतों में खड़ी धान और गन्ने की फसल का नुकसान हो रहा है। किसानों का कहना है कि खेत से फसल निकलने तक खेत से मिट्टी निकालने का कार्य रोक दिया जाए या मिट्टी बाहर से लाई जाए जिससे किसानों का नुकसान न हो सके। किसान शुक्लाम्बर शुक्ला व राजाराम आदि ने बताया कि वैसे ही मौसम की मार से उनकी फसल बर्बाद होती रहती है और अब सड़क निर्माण के दौरान खेत में फसल खड़ी होने के बावजूद मिट्टी निकालने का कार्य किया जा रहा है जिससे उनका भारी नुकसान हो सकता है।