(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी मिशन शक्ति के विशेष अभियान (फेज-04) के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशानुसार व उत्तर प्रदेश शासन के पत्र के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक गोला इन्द्रजीत सिंह द्वारा थाना गोला के समस्त पुलिस बल महिला आरक्षी सहित महिला सशक्तिकरण रैली के अंतर्गत आज दिनांक 22.10.2023 को उप-जिला मजिस्ट्रेट गोला, तहसीलदार गोला , सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी खीरी ,अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका गोला, चेयर मैन नगर पालिका गोला द्वारा थाना गोला जनपद खीरी क्षेत्रान्तर्गत ‘1. कृषक समाज इण्टर कालेज 2. श्री गुरूनानक इण्टर कालेज 3. सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज 4. सरस्वती विद्या निकेतन इण्टर कालेज ’ की छात्राओं को शासन द्वारा संचालित महिला सुरक्षा संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरुक करने के साथ-साथ साइबर अपराध व विभिन्न योजनाओं के प्रति जागरुक किया गया।

इस अवसर पर एनसीसी कैडेट अनामिका तिवारी को एक दिन का थाना प्रभारी मनोनीत किया गया जिनके द्वारा पूर्व में पदोन्नति प्राप्त हे0का0 बीरेन्द्र बहादुर सिंह को उ0नि0 पद पर पदोन्नति सम्बन्धित निर्धारित वर्दी पर स्टार लगाया गया तथा थाने पर आयी पीडित महिलाओं की समस्या सुनी गई तथा समस्या का उचित निराकरण किया गया तत्पश्चात मिशन शक्ति रैली थाना प्रागंण से प्रारम्भ होकर कस्बा गोला में भ्रमण करते हुए सदर चौराह, मोहम्मदी बाईपास, विकास चौराहा नानक चौकी तिराहा सिनेमा रोड से होते हुए शिवम चौराहा से वापस थाना स्थानीय पर संपन्न हुई ।

इसके साथ ही मिशन शक्ति फेज-04 अभियान के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण रैली में ‘चुप्पी तोड़ो, खुल कर बोलो’ का संदेश लेकर महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में थाना गोला की महिला बीट पुलिसकर्मियों द्वारा अपने-अपने बीट क्षेत्र/ग्राम पंचायत/वार्ड/मोहल्लों के पूजा पंडालों में पी0ए0 सीस्टम/एल0सी0डी/जिंगल गीत के माध्यम से जाकर प्रतिदिन लघु फिल्म, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली के माध्यम से महिलाओं/बालिकाओं/छात्राओं को महिला सुरक्षा संबंधित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में जागरुक किया जा रहा है। साथ ही साथ एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों/कस्बों/बस अड्डा/सार्वजनिक स्थानों/प्रमुख चौराहों/प्रमुख बाजारों/मन्दिर/शिवालयों/शापिंग मॉल आदि के आस-पास गश्त/चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मरक्षा के लिये जागरुक किया जा रहा है तथा उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता कर संदिग्धों की चेकिंग कर आवश्यक हिदायत की जा रही है। साथ ही थाना स्थानीय के अधि0/कर्म0गण द्वारा अपने-अपने बीट क्षेत्र अन्तर्गत गांव, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थानों, मिशन शक्ति कक्ष पर बालिकाओं/महिलाओं की गोष्ठी करके उच्चाधिकारियों के नम्बर व नारी सुरक्षा/मिशन शक्ति अभियान के तहत विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed