(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)आज दिनांक 21-10-2024 को पुलिस स्मृति दिवस-2024 के अवसर पर पुलिस अधीक्षक खीरी, गणेश प्रसाद साहा द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन/पुष्प चक्र अर्पित कर कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धान्जलि दी गई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणो को अपने कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुये उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों की शहादत के विषय में अवगत कराया गया। तत्पश्चात शहीद पुलिसकर्मियों के आश्रितों को उपहार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक खीरी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।