

(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)संपूर्णानगर बाज़ार में सड़क के दोनों तरफ़ वनविभाग़ की तरफ़ से पेड़ पौधे लगाए गए हैं। पेड़ पौधे लगाने से पर्यावरण एवं पोल्यूशन की स्थिति तो सुधरेगी ही साथ ही साथ संपूर्णानगर की ख़ूबसूरती भी बढ़ गई हैं एवं आज कल जंगल से निकल कर बाघ आदि जानवरों का आबादी की तरफ़ आने की शिकायतें मिल रही हैं जिसको देखते हुए वन विभाग ने त्वरित एक्शन लेते हुए कई जगह पिजड़े, कैमरे आदि लगाए तथा लोगों को जागरूक भी किया और रात्रि ग़श्त बढ़ा दी जिससे प्रभावित हो कर कई सम्मान पा चुके संपूर्णानगर के पर्यावरण प्रेमी एवं समाजसेवी डा आई ए ख़ान ने वन विभाग के क्षेत्रीय वन अधिकारी अनिल कुमार , सहित पूरी टीम को गुड वर्क के लिए अंग वस्त्र एवं मोमेंटो आदि दे कर सम्मानित किया ।तथा सभी से अपील की कि संपूर्णनगर क्षेत्र और देश की भलाई के लिए जो भी कार्य हो सके करते रहें । डा ख़ान ने बाघ संरक्षण के लिए किए गए कार्यों के लिए प्रधानमन्त्री मोदी जी एवं मुख्यमंत्री योगी जी की प्रसंशा भी की।
बताते चलें डा ख़ान एवं उनका परिवार हमेशा ही दीन दुखियों की मदद को तैयार रहता है तथा पर्यावरण से प्रेम होने के नाते हर वर्ष हज़ारो पेड़ बाटते और लगाते हैं।
इस मौक़े पर सम्पूर्णानगर वन रेंज के वन दरोगा पुष्कर सिंह एवं सधनलाल,वनरक्षक अजय कुमार,हीरालाल,शमशेर सिंह ,टी॰सी सलीम,महेन्द्रराम,वायरलेस ऑपरेटर हरीश कुमार, राहुल कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
