(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)लखीमपुर खीरी 17 अक्टूबर। गुरुवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने ग्राम पंचायत रेवाना पहुंचकर पंचायत भवन, क्लस्टर आवास, अन्नपूर्णा भवन सामुदायिक शौचालय का औचक निरीक्षण किया।सीडीओ ने ग्राम पंचायत रेवाना में क्लस्टर आवासों का अवलोकन करते हुए लाभार्थियों से संवाद भी किया। उन्होंने पंचायत भवन पहुंचकर परिवार रजिस्टर, जन्म मृत्यु रजिस्टर, ग्रामसभा कार्यवाही रजिस्टर, मनरेगा रजिस्टर, सहित विभिन्न पंजिकाओं का अवलोकन किया। पंचायत भवन में सीसीटीवी कंट्रोल रूम को भी देखा। निर्देश दिए की आवास रजिस्टर में लाभार्थी का मोबाइल नंबर भी अंकित किया जाए। नवाचार करते हुए ग्राम पंचायत में वार्डवार मकान नंबर भी आवंटित किए जाएं। मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों की अनुरक्षण पंजिका का भी अवलोकन किया। आवास पात्रता रजिस्टर को देखते हुए ग्राम सचिव को निर्देशित किया कि कोई भी पात्र व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास पानी से वंचित न रहने पाए।इसके बाद गांव में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का भी अवलोकन किया। बीडीओ को निर्देश दिए कि संपर्क मार्ग से अन्नपूर्णा भवन के पहुंच मार्ग को यथाशीघ्र बनवाया जाए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लाभार्थी नीरज कुमार पुत्र ज्वाला प्रसाद के घर पहुंचे, जहां घर पर मौजूद उनकी बहन शीतल देवी से संवाद किया। जाना कि आवास में किसी ने कोई सुविधा शुल्क तो नहीं लिया है जवाब आया नहीं साहब! जिला पंचायत द्वारा गांव में लगी स्ट्रीट लाइट खराब मिली, इसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए। गांव की मधुबाला ने सीडीओ से शौचालय बनवाने की मांग की। सचिन ने बताया कि इनका ऑनलाइन आवेदन और सत्यापन हो चुका है शीघ्र ही अनुमन्य धनराशि अंतरित कर दी जाएगी।