पलिया कलां (खीरी) सहकारी गन्ना विकास समिति पलिया में आज अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ। पलिया सहकारी गन्ना विकास समिति में 10 संचालक हैं जिनमें अतरिया से माया देवी , गदनिया से सलवंत सिंह त्रिलोकपुर से मनजीत कौर पटिहन से सुखराज कौर, पतवारा से तेजिंदर सिंह पालिया से रणजीत सिंह फरसैया से रामप्रकाश, बल्लीपुर से अभिषेक कुमार अवस्थी ,मझगई से रविशंकरमिश्रा व त्रिकौलिया से हरपालसिंह हैं । सभी संचालकों ने अभिषेक कुमार अवस्थीको निर्विरोध समिति का अध्यक्ष चुन लिया । चुनाव अधिकारी रामजनम ने अभिषेक कुमार अवस्थी को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया।किसी ने कोई पर्चा ही नहीं दखिल किया इस अवसर पर पलिया के विधायक रोमी साहनी भी उपस्थित रहे उनकी भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।