(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा अपराध एवं अपरधियों के विरुद्ध शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत् चलाये जा रहे अभियान व कवच सुरक्षा योजना के तहत अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (पश्चिमी) के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी पलिया के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रभारी निरीक्षक मनबोध तिवारी के निर्देशन में दिनांक 02.09.2024 को थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 303/2024 अन्तर्गत धारा 318(4)/319(2)/338/336(3)/340 (2) बीएनएस में वांछित फरार अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ पूनम चंद गुप्ता पुत्र स्व० हेमराज गुप्ता निवासी 68, राजधानी एंकेलेव प्रीतमपुरा थाना सुभाष पैलेस जिला उत्तरी- पश्चिमी दिल्ली जो मुकदमा उपरोक्त में मास्टर माइंड था जो कि आयकर एवं चार्टेड एकाउंटेंट सम्बन्धित कार्य करता है को थाना पलिया की पुलिस टीम द्वारा मा० न्याया० द्वारा निर्गत वारण्ट एन. बी. डब्ल्यू के अनुक्रम में थाना क्षेत्र पंजाबी बाग, नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्त के कब्जे से नेपाल बार्डर से सम्बन्धित बिल/कागजात भी बरामद किये गये है जिसकी गहराई से जाँच की जा रही है एवं गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु मा० न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण1. सुनील कुमार उर्फ पूनम चंद गुप्ता पुत्र स्व० हेमराज गुप्ता निवासी 68, राजधानी एंकेलेव प्रीतमपुरा थाना सुभाष
पैलेस जिला उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली।
पुलिस टीम का विवरण

1- नि०अप० दिनेश तिवारी थाना पलिया जनपद खीरी। 2- उ0नि0 राजीव कुमार थाना पलिया जनपद खीरी।3- कां0 संदीप चौधरी थाना पलिया जनपद खीरी।
4- कां० शगुन चौधरी थाना पलिया जनपद खीरी।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *