(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) जीरो पॉवर्टी उत्तर प्रदेश“समावेश ऐसा कि कोई भी न छूटे”। विकासखंड पलिया के सभागार में खंड विकास अधिकारी संगीता यादव ने आज शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार जीरो पावर्टी अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों में निर्धनतम परिवारों के चयन हेतु एनुमरेटर समिति के रूप में पंचायत सहायक रोज़गार सेवक समूह सखी एवं बीसी सखी कार्य करेंगे।
चयनित निर्धनतम परिवारों को लक्षित कर उनको ग़रीबी रेखा से ऊपर उठाने का कार्य किया जाएगा।
उक्त के विषय में ब्लॉक स्तर पर बैठक कर सभी को निर्देश दिये गये।