(ओमप्रकाश ‘सुमन’ )
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 18 अक्टूबर। बुधवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सपत्नीक अपने गोद लिए परिषदीय विद्यालय नगर क्षेत्र में विद्यालय की छात्राओं को श्रद्धापूर्वक कन्या भोज कराया। इस दौरान एसपी गणेश प्रसाद साहा ने भी अपनी धर्मपत्नी डॉ कोमल संग भोजन परोसा।
कन्याभोज का शुभारंभ डीएम की पत्नी और आकांक्षा चीफ अल्पना सिंह ने एसपी की पत्नी डॉ कोमल साहा ने अन्य अपनी महिला साथियों के साथ कन्याओं का विधिवत पूजन किया और शक्ति की प्रतीक कन्याओं को अपने हाथ से भोजन परोसा। डीएम व उनकी धर्मपत्नी आकांक्षा चीफ अल्पना सिंह ने विद्यालय की कन्याओं का पूजन करते हुए उन्हें स्वादिष्ट भोजन, फल, मिष्ठान आदि परोसा। उपहार देकर कन्याओं से आशीर्वाद भी लिया।
कन्याभोज के दौरान अल्पना सिंह और डॉ कोमल एक-एक करके सभी कन्याओं के पास गई और उनकी थाली में अपने हाथों से भोजन परोसा और बाकायदा पूछ-पूछ कर खिलाया। भोजन के बाद डीएम, आकांक्षा चीफ ने सभी कन्याओं को अपने हाथ से उपहार और दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका दुलार, प्यार देख बच्चे खुश नजर आए।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि शक्ति उपासना के इस पर्व पर कन्याओं का सम्मान सबसे बड़ी आराधना है। आज की कन्याएं शक्तिपुंज बनकर देश, प्रदेश एवं जिले का नाम रोशन कर रहीं है और विकास में अपना महान योगदान दे रही है। यह गर्व और गौरव की बात है। आकांक्षा अध्यक्ष अल्पना सिंह ने कहा कि ” नवरात्रि मातृ शक्ति के सम्मान से जुड़ा महत्वपूर्ण पर्व है। इसलिए वर्ष में दो बार और मातृ शक्ति के प्रति सर्वोच्च सम्मान व्यक्त करने के लिए लोग इन आयोजनों से जुड़ते हैं। एसपी की पत्नी डॉ कोमल ने माँ आदिशक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्र पर मैया की कृपा से हर घर-आँगन में सुख, समृद्धि, खुशहाली आये और प्रेम, सौहार्द के मधुर प्रकाश से हर जीवन आलोकित होता रहें। इस मौके पर बीएसए प्रवीण तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी नगर फूलचंद, जिला आकांक्षा समिति सदस्य रश्मि, नैन्सी, श्वेता, शीला, रिशू, मधूलिका नमिता मौजूद रही।