(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 18 अक्टूबर। क्रिटिकल गैप योजना 2023-24 के तहत स्वीकृत आसाम रोड से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) तक नवनिर्मित सीसी रोड का बुधवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ ने विधायक, सदर योगेश वर्मा, डीएम महेन्द्र बहादुर सिंह, डीसीबी चेयरमैन विनीत मनार संग फीता काटकर एवं शिलापट का अनावरण कर लोकार्पण किया।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने विधायक, डीएम संग पूरी रोड का पैदल भ्रमण कर मौजूद ग्रामीणों से संवाद किया। वहां के वाशिंदो, प्रशिक्षणर्थियों एवं नौनिहालो ने इस रोड के बनने पर केंद्रीय मंत्री के समक्ष खुशी जाहिर की। बताते चले कि मुख्य मार्ग से डायट, प्राथमिक विद्यालय, अभ्युदय कक्षाओं को जाने वाले मार्ग जीणशीघ्र होने से काफी सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा था, जिसका डीएम ने स्वतः संज्ञान लेकर फौरन इस मार्ग को बनाने के लिए निर्देशित किया। डीएम ने इस 100 मीटर मार्ग पर छह मीटर चौड़ाई की सीसी सड़क नाली सहित न केवल बनाने की स्वीकृति दी बल्कि सीडीओ के नेतृत्व में निर्माण कार्ड की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को स्थलीय निरीक्षण के लिए भेजा।

इस अवसर पर डीएसटीओ अरविंद वर्मा, एडीएसटीओ सूर्य प्रकाश, आरईडी के ईई हेमन्त सक्सेना, प्राचार्य डाइट बृजभूषण सिंह, सेवायोजन अधिकारी रोहित कुमार, बीएसए प्रवीण तिवारी, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान) जीएस पांडेय,जेई प्रदीप वर्मा, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी मौजूद रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed