(न्यूज़ आरिफ खान)
पलियाकलां- खीरी तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत बरवर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उपजिलाधिकारी मोहम्मदी डॉ अवनीश कुमार ने किया औचक निरीक्षण। निरीक्षण में डॉक्टर फरहीन हाशमी व फार्मासिस्ट राम शिरोमणि मिले अनुपस्थित। अनुपस्थित मिलने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी को उनकी रिपोर्ट भेज दी गई है। स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित नहीं थे ।उप जिला अधिकारी मोहम्मदी डॉ अवनीश कुमार ने जब निरीक्षण के दौरान अन्य कर्मचारियों से जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने बताया कि वह छुट्टी पर है। अब सवाल इस बात का है अगर दोनों कर्मचारी छुट्टी पर है वर्तमान समय में चल रहे आई फ्लू व अन्य बीमारियों पर पूरा स्वास्थ्य विभाग जुटा है पर यह लोग इतने लापरवाह है।
एसडीएम मोहम्मदी ने बताया कि कार्यवाही के लिए ज़िले पर सीएमओ को पत्र भेजा जाएगा ।स्वास्थ्य को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।