(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी, )मंडल स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिताअ 2024 -25 जो लखीमपुर खीरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज लखीमपुर खीरी में आयोजित की गयी लखनऊ मंडल की टीम में छाजू राम केन ग्रोवर्स इंटर कॉलेज केअंडर-19 के आदिल खान व फैजान खान राज्य स्तर के लिए चयनित किए गए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन झांसी में होना है अंडर 17 बालक वर्ग में 9 खिलाड़ी चयनित किए गए जिसमें कॉलेज के छात्र जनपद व मंडल स्तर पर विजेता रहे । कॉलेज के खिलाड़ी अनुज शर्मा मंडल की ओर से कप्तानी करेगें। युवराज गुप्ता अश्मित शर्मा अरशद बैग नैतिक शुक्ला शाहनवाज खान जयस भारती रवि भार्गव व अभिषेक सिंह प्रतिभाग करेंगे17बालिका वर्ग में राधिका राज्य के लिए चयनित की गई अ अंडर 14 बालिका वर्ग में खुशी शुक्ला का चयन राज्य स्तर के प्रतिभाग के लिए किया गया कॉलेज प्रधान कॉलेज के प्रधानाचार्य मुकुट बिहारी मिश्रा व प्रबंधक सत्येंद्र प्रकाश शर्मा व उप प्रधानाचार्य दीपेंद्र कुमार मिश्रा ने शिक्षकों आलोक बाजपेई जितेंद्र वर्मा तथा बच्चों का संवर्धन किया स्वागत किया राज्य में राज्य स्तर पर विजयी होने की शुभकामनाएं व्यक्त की व बधाई दी।